Corona Nasal Vaccine
सांकेतिक तस्वीर

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर चर्चा तेज है. कई देशों में टीकाकरण शुरू हो गया है तो कई देश इसकी तैयार कर रहे हैं. भारत में भी दो कोरोना वैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. इसमें एक भारत बायोटेक की देशी वैक्सीन कोवैक्सीन भी शामिल है. अब टीकाकरण के लिए देश भर में ड्राई रन चल रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही वैक्सिनेशन शुरू हो जाएगा. ऐसे में एक और बड़ी खबर आई है. भारत बायोटेक ने देश में नेजल वैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को प्रपोजल भेजा है.

बता दें कि ट्रायल में नेजल वैक्सीन को सफलता मिलती है तो देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में बड़ी कामयाबी मिल जाएगी. इस वैक्सीन को कंधे पर इंजेक्शन नहीं बल्कि नाक के जरिए दिया जाता है, रिसर्च में पाया गया है कि ये अधिक प्रभावी होता है.

भारत बायोटेक ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर नेजल वैक्सीन पर रिसर्च की है और इसे तैयार किया है. ऐसे में अब भारत में पहले और दूसरे फेज़ के ट्रायल के लिए इजाजत मांगी गई है. कंपनी के मुताबिक, शुरुआत में इसका ट्रायल नागपुर, भुवनेश्वर, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों में किया जाएगा.

आपको बता दें कि इस वैक्सीन के ट्रायल के लिए 18 से 65 वर्ष तक के लोगों को वॉलंटियर के तौर पर लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here