दिल्लीः कांग्रेस ने सरकार से देश के सभी नागरिकों को कोविड-19 की वैक्सीन मुफ्त में मुहैया कराने की मांग की है। पार्टी ने कहा है कि सरकार को देश के सभी नागरिकों की जान की परवाह करनी चाहिए तथा सभी नागरिकों को कोविड का निशुल्क टीका लगाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लव ने रविवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैज्ञानिक आधार पर परखे गए कोरोना से बचाव का जो सर्वश्रेष्ठ टीका है वह देश के हर नागरिक को निशुल्क लगाया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के टीका नहीं लगाने संबंधी बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इस बारे में समाजवादी पार्टी से ही सवाल पूछा जाना चाहिए लेकिन कांग्रेस चाहती है कि सभी को इस महामारी से बचाव का मुफ्त में सबसे बेहतर टीका सरकार की तरफ से लगया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने कई टीकाकरण अभियान चलाए हैं और बड़ी-बड़ी बीमारियों को मात दी है। पार्टी के पास इसका अच्छा खासा अनुभव है और सरकार चाहिए तो वह लोगों की सुरक्षा के लिए इस संबंध में उससे सलाह मशविरा कर सकती है।  उन्होंने कहा कि इजराइल में 11 फीसदी आबादी को कोविड का टीका लग चुका है, लेकिन हमारे यहां इसकी अभी ठीक तरह से शुरुआत भी नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here