Covaxin

कोरोना वैक्सीन को लेकर आज अच्छी खबर आ सकती है। डीसीजीआई (DCGI) यानी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  सुबह11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। उम्मीद की जी रही है कि इसमें कोरोना की वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने का ऐलान किया जा सकता है। जीसीजीआई के पास इस वक्त भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड को इमरजेंसी यूज के लिए सशर्त मंजूरी देने की सिफारिश है। सीडीएससीओ (CDSCO) यानी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के एक्सपर्ट पैनल ने यह सिफारिश पिछले दो दिनों में की है।

विशेषज्ञों की समिति ने शनिवार को भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए सशर्त मंजूरी देने की सिफारिश कर दी थी। इसके पहले शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड को भी इसी तरह की मंजूरी देने की सिफारिश की गई थी। यदि जीसीजीए आज दोनों या फिर दोनों में से किसी एक को भी मंजूरी देता है, तो उम्मीद जताई जा रही है कि इसी हफ्ते से वैक्सीनेशन अभियान भी शुरू हो जाएगा। तैयारियों को परखने के लिए पूरे देश में इसके लिए वैक्सीनेशन ड्राई रन भी शुरू हो चुका है।

आपको बता दें कि भारत में तीन फार्मा कंपनियों ने कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल मांगा था। एक्सपर्ट पैनल ने इनमें से कोवीशील्ड और कोवैक्सीन को सशर्त मंजूरी दे दी, जबकि अमेरिकन फार्मा कंपनी फाइजर की ओर से बनाई गई वैक्सीन से और डेटा मांगा गया है। इसे डब्ल्यूएचओ (WHO ) यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नपूरी दुनिया में इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल दिया है।

वहकोवीशील्ड या AZD1222 को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर बनाया है। अदार पूनावाला के एसआईआई (SII) यानी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया इसके भारत में ट्रायल्स कर रहा है।  वहींं कोवैक्सिन स्वदेशी है। इसे हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने आईसीएमआर (ICMR) यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च  और एनआईवी (NIV) यानी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here