दिल्लीः आज 2020 की विदाई और नए साल का आगाज हो रहा है।  नए साल के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना गाइडलाइन टूटने की आशंका के मद्देनजर दो दिन का नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर पांच से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे तथा नए साल का कोई जश्न नहीं मनेगा। ये पाबंदियां आज रात 11 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक और 1 जनवरी रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक लागू रहेंगी। वहीं  गोवा में नए साल का जश्न मनाने के लिए करीब 45 लाख लोग पहुंच चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 21,821 मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या  1,02,66,674 हो गई। वहीं इस दौरान कोविड-19 से 299 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,48,738 तक पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में देश में 26,139 इस महामारी से ठीक हुए हैं और इसके बाद संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 98,60,280 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के  2,57,656 सक्रिय मामले हैं।

देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 2,51 प्रतिशत, रिकवरी रेट 96.04 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.45 पीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here