Courtesy ANI

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण सर्दी की चपेट में है। दिल्ली में कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है। लोग इससे बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। दिल्ली और एनसीआर में अगले दो-तीन दिनों में ठंड (Delhi Cold Wave) का प्रकोप और ज्यादा बढ़ सकता है। वहीं नये साल के मौके पर यहां बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। ऐसे में लोगों को नए साल के जश्न के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में एक  और तीन जनवरी के दौरान न्यूनतम तापमान तीन से सात डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान यहां में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना  है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here