दिल्लीः कोरोना वायरस को लेकर आ रही खबरें चिंता बढ़ाने वाली हैं। कोविड-19 का नया स्ट्रेन भारत पहुंच गया है। देश में इसके नये स्ट्रेन से ग्रसित छह मरीज पाए गए हैं। ये सभी मरीज हाल ही में ब्रिटेन से लौटे थे, लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका है कि ये मरीज कहां पाए गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के नये स्ट्रेन से ग्रसित तीन सैम्पल बेंगलुरु, दो हैदराबाद और एक पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए थे। आपको बता दें कि ब्रिटेन में मिला यह वायरस पुराने वायरस से 70 ज्यादा तेजी से फैलने वाला माना जा रहा है। ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस के ज्यादा खतरनाक दो वैरिएंट पाये जा चुके हैं। पहले वैरिएंट के सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने 21 दिसंबर को ब्रिटेन से आने वाली उडानों पर रोक लगा दी थी। यह पाबंदी 22 दिसंबर रात 11.59 बजे से 31 दिसंबर रात 11.59 बजे तक प्रभावी रहेगी।