JK DDC Election Results
घाटी में खिला कमल (फोटो: सोशल मीडिया)
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव यानी डीडीसी चुनाव नतीजों में बीजेपी ने पहली बार घाटा में कमल खिलाया है. इस चुनाव में गुपकार सबसे बड़ा गठबंधन बना है, वहीं बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी.
आए नतीजों के मुताबिक डीडीसी चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है और 74 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं नेशनल कांफ्रेंस ने 67, निर्दलीय उम्मीदवारों ने 49, महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके अलावा कांग्रेस के पाले में 26 सीटें आई हैं, जबकि जेकेएपी को 12, सीपीआईएम को 5, जेकेपीएम को 3 और एनपीपी को 2 सीटें मिली हैं. बीएसपी और पीडीएफ के खाते में एक-एक सीटें गई हैं.
दरअसल, डीडीसी चुनावों की सबसे खास बात है कि कश्मीर घाटी में पहली बार बीजेपी का खाता खुला है. बीजेपी ने कश्मीर घाटी में कुल 3 सीटें जीती हैं. श्रीनगर के खानमोह से बीजेपी के इंजीनियर एजाज हुसैन, बांदीपोरा से बीजेपी के एजाज अहमद खान, पुलवामा के काकपोरा से बीजेपी के मिन्हा लतीफ ने जीत दर्ज की है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनावों के नतीजों से बीजेपी गदगद है लेकिन जिस तरह से गुपकार गठबंधन को बढ़त मिली है इससे तय है कि सत्ता की चाभी बीजेपी के हाथ में फिलहाल आता नहीं दिख रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here