दिल्लीः सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर कल रात से 31 दिसंबर तक पाबंदी लगा दी है। सरकार ने यह फैसला ब्रिटेन में कोविड-19 के नये स्ट्रेन के मद्देनजर लिया है। कोविड-19 के नये स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ब्रिटेन से या ब्रिटेन होकर आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा। यह पाबंदी 22 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट से प्रभावी होगा। मंत्रालय ने बताया कि जो उड़ानें ब्रिटेन से उड़ान भर चुकी हैं या देश से रवाना हो चुके जिन भारतीय विमानों को ब्रिटेन से या वहां के रास्ते वापस आना है, उनके लिए 22 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक देश में उतरने की अनुमति होगी। इन विमानों में आने वाले सभी यात्रियों और क्रू की अनिवार्य रूप से हवाई अड्डे पर ही आरटी-पीसीआर जांच की जायेगी।
Considering the prevailing situation in UK. Govt. of India has decided that all flights originating from UK to India to be suspended till 31st December 2020 (23.59 hours).
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) December 21, 2020
मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “सावधानी बरतते हुये 22 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ब्रिटेन से या ब्रिटेन होकर भारत पहुँचने वाली उड़ानों के सभी यात्रियों का अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जायेगा।”
आपको बता दें कि ब्रिटेन में कोविड-19 का नया स्ट्रेन सामने आया है, जिसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है।