file Picture

दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होने से कोविड-19 रिकवरी रेट  95 प्रतिशत के करीब पहुंच गी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 30,254 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले 98.57 लाख से ज्यादा हो गए। वहीं इस दौरान 33,136 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 93.57 लाख हो गई है तथा रिकवरी रेट  बढ़कर 94.93 हो गया है। इस दौरान सक्रिय मामले 3273 कम होकर 3.56 लाख रह गये हैं तथा 391 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,019 हो गया है।

कोविड-19 के सक्रिय मामलों की दर 3.62 प्रतिशत रह गई है, जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।  पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में  सर्वाधिक 5268 मरीज स्वस्थ हुए। हालांकि सबसे ज्यादा 649 सक्रिय मामले भी यहीं बढ़े और 32 लोगों की मौत हुई। राज्य में सक्रिय मामले 60,177 और मृतकों का आंकड़े बढ़कर 2594 हो गये हैं, वहीं अभी तक छह लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here