दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः गत कई दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के नये मामले के घटने-बढ़ने के का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के 29,398 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमितों की संख्या 97.96 लाख हो गई। राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रह रही है, जिसके कारण इसके सक्रिय मामलों की दर में गिरावट आ रही है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर पौने चार फीसदी से नीचे आ गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29,398 नये मामले सामने आए. जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.96 लाख हो गए।वहीं इस दौरान 37,528 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा विषाणु को मात देने वालों की संख्या 92.90 लाख हो गई है तथा सक्रिय मामले 8544 की कमी से 3.63 लाख रह गए हैं। इसी अवधि में 414 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,42,186 हो गया है।
मौजूदा समय में कोरोना मामलों की रिकवरी रेट 94.84 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 3.71 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कर्नाटक में सर्वाधिक 5076 मरीज कोरोना से मुक्त हुए और सक्रिय मामले सबसे अधिक 3850 यहीं कम हुए। यहां कोरोना मरीजों की संख्या 19,225 रह गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,912 पहुंच गया है तथा अब तक 8.66 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।