Courtesy Social Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले नए संसद भवन की आधारशिला रखी। मोदी ने भूमि पूजन के बाद दोपहर एक बजकर 11 मिनट पर नए संसद भवन का शिलान्यास किया।

इस ऐतिहासिक मौके पर आयोजित एक समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ सदस्य तथा बड़ी संख्या में सांसद मौजूद थे।

आपतो बता दें कि संसद भवन का निर्माण 2022 तक पूरा होना है। आधुनिक तकनीक से लैस नए संसद भवन में देश की आजादी के 75वें वर्ष में बैठक शुरू होगी। इसमें सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक उपकरण लगे होंगे। साथ ही भविष्य को ध्यान में रखते हुये लोकसभा और राज्यसभा कक्षों में सदस्यों के लिए सीटों की संख्या भी बढ़ाई जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here