संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में अब तक लगभग पौने सात लाख सैंपलों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में साढ़े ग्यारह लाख से अधिक सैंपलों की कोविड-19 की जांच की गई। आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद  की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि देश में 23 सितंबर को कोरोना वायरस के 11,56, 569 सैंपलों की की जांच की गई। इसके बाद देश में अब तक  कुल 6, 74, 36, 031 सैंपलों की कोरोना की जांच हो चुकी है। इससे पहले 22  सितंबर को 9, 53, 683 सैंपलों की जांच की गई थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता की। मोदी ने इस वर्चुअल बैठक में  30 सितंबर को अनलॉक-4 के खत्म होने के बाद वायरस के फैलाव  को रोकने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत करना है। इसके अलावा ट्रैकिंग-ट्रेसिंग से जुड़ा नेटवर्क है, उनका बेहतर प्रशिक्षण भी करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here