बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

मुंबईः वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों और अर्थव्यवस्था में जल्द सुधार की उम्मीद धूमिल पड़ने से विश्व के तमाम शेयर बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजारों में भी आज भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1,115 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 326 अंक का गोता लगाकर 10 सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली के कारण तीन महीने से अधिक समय की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई।  सेंसेक्स लगातार छठे दिन लुढ़कता हुआ 1,114.82 अंक यानी 2.96 प्रतिशत की गिरावट में 36,553.60 अंक पर बंद हुआ। यह 16 जुलाई के बाद का निचला स्तर है। निफ्टी भी 326.30 अंक यानी 2.93 प्रतिशत टूटकर 10,805.55 अंक पर रहा। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों में मई के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है।

शेयर बाजार में मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक बिकवाली देखी गई।  बीएसई का मिडकैप 2.14 प्रतिशत लुढ़ककर 13,933.21 अंक पर और स्मॉलकैप 2.28 फीसदी टूटकर 14,168.28 अंक पर बंद हुआ।  हिंदुस्तान यूनिलिवर को छोड़कर सेंसेक्स की शेष सभी कंपनियां गिरावट में रहीं। इंडसइंड बैंक का शेयर सात प्रतिशत, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा का छह प्रतिशत तथा टेक महिंद्रा और टीसीएस का शेयर पाँच प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। आईटी और टेक समूहों के सूचकांकों में चार प्रतिशत से अधिक क गिरावट रही। ऑटो, बैंकिंग, धातु और रियलिटी समूहों के सूचकांक भी तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट में रहे।  विदेशी शेयर बाजारों में भी चौतरफा गिरावट रही। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.59 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.82 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.72 प्रतिशत और जापान का निक़्केई 1.11 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन  का एफटीएसई 0.50 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.28 प्रतिशत लुढ़क गया।

सेंसेक्स 386.24 अंक की गिरावट के साथ 37,282.18 अंक पर खुला और दिन चढ़ने के साथ इसकी गिरावट लगातार बढ़ती गई। कारोबार के दौरान 36,495.98 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ अंत में यह 2.96 प्रतिशत नीचे 36,553.60 अंक पर बंद हुआ। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 37,304.26 अंक रहा। लगातार छह दिन में सेंसेक्स 2,749 अंक टूट चुका है।
बीएसई में कुल 2,812 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,025 में बिकवाली और 625 में लिवाली का जोर रहा जबकि शेष 162 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुये।  निफ्टी 120.85 अंक की गिरावट के साथ 11,011 अंक पर खुला। यह ऊपर 11,015.30 अंक तक और नीचे 10,790.20 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 2.93 फीसदी लुढ़ककर 10,805.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से तीन के शेयरों में लिवाली और शेष 47 में बिकवाली का जोर रहा। निफ्टी लगातार छह दिन में 799 अंक लुढ़क चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here