संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.93 लाख के पार पहुंच गई है। यहां पपिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 2077 नये मामले दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान 32 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,599 पर पहुंच गया। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2077 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,93,526 पहुंच गई है। इस दौरान 2411 कोरोना मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 1,68,384 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
इससे पहले छह सितंबर को यहां 62 दिनाें के बाद कोरोना के रिकाॅर्ड 3256 नये मामले दर्ज किए गए थे। वहीं शनिवार को 2973 मामले सामने आये थे, जबकि शुक्रवार को 2914 नये मामले दर्ज किए गए थे। राष्ट्रीय राजधानी में आज नये मामले बढ़ने के साथ ही निषिद्ध क्षेत्रों में भी बढ़ोतरी हुई। आज निषध क्षेत्रों में 38 की वृद्धि हुई और अब यहां निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 1076 से बढ़कर 1114 पर पहुंच गई।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 22,954 सैंपलों की जांच हुई है। यहां अब तक कुल 18,03,466 सैंपलों की जांच की जा हो चुकी है। यहां कोरोना के सक्रिय मामले 366 घटकर 20,543 पर पहुंच गए हैं। इसमें से होम आइसोलेशन में 11,613 हैं। दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 87.00 हो गई।