संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः वरिष्ठ वकील  प्रशांत भूषण ने अदालत की अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन पर लगाए गए जुर्माने की राशि को भरेंगे।  उन्होंने कहा कि मैं इस आदेश का सम्मान करते हुए जुर्माने का भुगतान करूंगा। जैसे कि मैंने पहले कानूनी सजा को माना और जुर्माने का भुगतान किया है,  वैसे ही इस मामले में भी सम्मानपूर्वक जुर्माने का भुगतान करूंगा। 

भूषण ने कहा कि उन पूर्व न्यायाधीशों, वकीलों, कार्यकर्ताओं और मित्रों के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें उनके ईमानदार और विवेक के प्रति दृढ़ तथा और सच्चा रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह मामला अभिव्यक्ति की आजादी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गया है और इससे कई लोग समाज में अन्याय के खिलाफ खड़े होने और बोलने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भूषण को अदालत  की अवमानना मामले में 31 अगस्त को उन पर एक रुपए का जुर्माना लगाया था। साथ ही कोर्ट ने कहा था कि जुर्माने की राशि का भुगतना नहीं करने पर भूषण को तीन महीने की जेल और तीन साल तक  वकालत करने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here