विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस से दुनियाभर में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या डेढ़ करोड़ के पार पहुंच गई है। वहीं इसके कारण अब तक 6.22 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से संक्रमित होने के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15177447 हो गयी है। इस महामारी के कारण अब तक 622183 लोगों ने जान गंवाई है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 3969786 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 143173 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 2227514लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 82771लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या अब 12 लाख के पार पहुंच चुकी है। वहीं इसके कारण 29 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। भारत में अब तक 1238635 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं। वहीं 29861 लोगों की मृत्यु हुई है।
रूस कोविड-19 से अब तक 7,87890 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,726 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में इस महामारी की चपेट में अबत 394948 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5940 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में संक्रमितों की संख्या 366550 हो गई तथा 13,767 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 363274 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41190 लोगों की मौत हुई है। चिली में अब तक 3,34,687 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 8,677 है। ब्रिटेन संक्रमण के मामले में नौवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 297952 लोग प्रभावित हुए तथा 45586 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
वहीं खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 281413 हो गई है और 14853 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 267551 है जबकि 28,426 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 267428 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5677 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 258156 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2601 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 245032 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,082 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 222402 हो गR है और 5,545 लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी से प्रभावित होने के मामले में कोलंबिया ने फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है। यहां अब तक 218428 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 7373 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 215605 हैं और 30,175 लाेगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा यह वायरस बांग्लादेश तथा जर्मनी सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।