विदेश डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः जानलेवा कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक इससे 92.64 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 4.78 लाख लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस संक्रमण के कारण होने वाली मौत के हिसाब से अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15,968 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या 4,56,183 हो गई है। वहीं इस दौरान इसके कारण 465 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,476 हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 23.47 लाख प्रभावित हुए हैं तथा 121,228 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 11.46 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 52,645  लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। यहां इसके संक्रमण से अब तक 598,878 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8,349 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3.08 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,011 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। संक्रमण के मामले में पेरू और चिली विश्व में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 2.61 लाख और मृतकों की संख्या 8,404 हो गई है। चिली में अब तक कोरोना वायरस से 2.51 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 4,505 है।

कोरोना से प्रभावित होने के मामले में स्पेन आठवें स्थान पर है। यहां अब तक 2.47 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,325 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने काफी कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 238,833 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,675 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस, ईरान और जर्मनी सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में यह संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here