दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः उच्च शिक्षण संस्थानों की ओवर ऑल रैंकिंग में इस साल आईआईटी यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास को पहले स्थान पर, भारतीय विज्ञान अनुसंधान संस्थान बंगलुरु दूसरे स्थान पर तथा आईआईटी दिल्ली को तीसरे स्थान है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने 11 जून को एनआईआरएफ यानी नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क लिस्ट 2020 जारी कर दी।

डॉ. निशंक ने  बताया कि इस रैंकिंग प्रतियोगिता में देश के 5800 संस्थानों ने भाग लिया, जिसमें से 100 श्रेष्ठ  संस्थान ऑनलाइन मोड में आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि देश में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान बंगलुरु को पहला जबकि जेएनयू को दूसरे स्थान तथा बनारस हिंदू विश्विद्यालय तीसरे स्थान पर स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं काॅलेजों की श्रेणी में मिरांडा काॅलेज पहले स्थान पर, श्रीराम काॅलेज दूसरे स्थान पर लेडी और हिंदू काॅलेज तीसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि इंजीनियर श्रेणी में आईआईटी मद्रास पहले स्थान पर, आईआईटी दिल्ली दूसरे स्थान पर और आईआईटी मुंबई तीसरे स्थान पर हैं। वहीं प्रबंधन के क्षेत्र में भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद पहले स्थान पर, भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु दूसरे स्थान पर और भारतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता तीसरे स्थान पर है। मेडिकल क्षेत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहले स्थान पर, पीजीआई चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर तथा क्रिश्चियन कॉलेज बेंगुलुरु तीसरे स्थान पर है

उन्होंने बताया कि विधि संस्थानों में राष्ट्रीय विधि कॉलेज बेंगलुरु पहले स्थान पर, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली दूसरे स्थान पर तथा तीसरे स्थान पर नलसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद को घोषित किया गया है। इसी तरह फार्मेसी  श्रेणी  में  जामिया हमदर्द दिल्ली को पहले स्थान पर, पंजाब विश्वविद्यालय को दूसरे स्थान पर तथा नेशनल फार्मास्यूटिकल्स रिसर्च संस्थान मोहाली को तीसरे स्थान पर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वास्तुशिल्प श्रेणी में आईआईटी खड़गपुर, दूसरे स्थान पर आईआईटी रूड़की और तीसरे स्थान पर राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान कालीकट है।
इस साल दंत चिकित्सा संस्थान श्रेणी को भी शामिल किया गया है। इसमे पहले स्थान पर मौलाना आजाद डेंटल कॉलेज दिल्ली, दूसरे स्थान पर मणिपाल डेंटल कॉलेज उडुपी तथा तीसरे स्थान पर डॉ वाईपी पाटिल कालेज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here