संवाददाता

प्रखर प्रहरी

चेन्नईः वैश्विक महामारी कोरोना ने तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में खूब कहर बरपाया है। इस दौरान राज्य में 21 लोगों की मौत हुई है तथा  1685 लोग संक्रमित हुए है। राज्य में एक दिन में इस  संक्रमण से मौत और नये मामलों का यह एक रिकार्ड है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम आज जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से संक्रमित 15  मरीजों की मौत सरकारी अस्पतालों में हुई है , जबकि छह ने निजी अस्पतालों में दम  तोड़ा। राज्य में इस बीमारी से अब तक 307 लोगों की मौत हो चुकी है और  कुल 34,914 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 798 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक 18,325 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं। राज्य में इस समय 16,279 कोरोना  पीड़ितों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है ।
राज्य में अब तक 6,21,1761 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। इनमें से 34,914 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव और  5,85,678 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 579 नमूनों की जांच रिपोर्ट  मिलना शेष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here