priyanka gandhi

संवाददाताः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। प्रियंका ने कहा है कि योगी ने कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या पर विरोधाभासी बयान देकर साबित कर दिया है कि वह झूठ बोल रहे हैं।

प्रियंका ने 25 मई को ट्वीट कर कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री जी का ये बयान सुना। सरकार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 25 लाख लोग राज्य में लौट चुके हैं। मुख्यमंत्री जी के बयान के आधार पर इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75 फीसदी , दिल्ली से लौटे हुए 50 फीसदी और अन्य प्रदेशों से लौटे 25 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री जी का मतलब है कि यूपी में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं। मगर उनकी सरकार के आंकड़े तो संक्रमितो की संख्या 6228 बता रहे हैं। उनके द्वारा बताए गए संक्रमण के आंकड़े का आधार क्या है। लौटे हुए प्रवासियों में संक्रमण का ये प्रतिशत आया कहां से, और यदि यह सही है तो राज्य में इतने कम टेस्ट क्यों हो रहे हैं। या तो ये आंकड़े उत्तर प्रदेश सरकार के अन्य आंकड़ों की तरह ही अप्रमाणित और गैर ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जी के बयान में सच्चाई है तो सरकार  पूरी पारदर्शिता के साथ टेस्टिंग, संक्रमण के डेटा और अन्य तैयारियों को जनता से साझा करें और यह भी बताए कि संक्रमण पर क़ाबू पाने की क्या तैयारी है।


Priyanka Gandhi Vadra@priyankagandhi
उप्र के मुख्यमंत्रीजी का ये बयान सुना। सरकार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 25 लाख लोग यूपी वापस आ चुके हैं। मुख्यमंत्रीजी के बयान के आधार पर इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75%, दिल्ली से लौटे हुए 50% और अन्य प्रदेशों से लौटे 25% लोग कोरोना से संक्रमित हैं।..1/4


Priyanka Gandhi Vadra@priyankagandhi
·.. क्या मुख्यमंत्री जी का मतलब है कि उप्र में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं? मगर उनकी सरकार के आँकड़े तो संक्रमण की संख्या 6228 बता रहे हैं। उनके द्वारा बताए गए संक्रमण के आँकड़े का आधार क्या है? लौटे हुए प्रवासियों में संक्रमण का ये प्रतिशत आया कहाँ से? 2/4


Priyanka Gandhi Vadra@priyankagandhi·.. और यह भी बताए कि संक्रमण पर क़ाबू पाने की क्या तैयारी है? 4/42121.1K4.1KShow this threadPriyanka Gandhi Vadra@priyankagandhi·..और यदि ऐसा है तो इतने कम टेस्ट क्यों हो रहे हैं? या ये आँकड़े उप्र सरकार के अन्य आँकड़ों की तरह ही अप्रमाणित और गैर ज़िम्मेदार हैं ? अगर मुख्यमंत्री जी के बयान में सच्चाई है तो सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ टेस्टिंग, संक्रमण के डेटा और अन्य तैयारियों को जनता से साझा करे 3/4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here