दिल्ली डेस्क

दिल्लीः दिल्लीवासियों का मेट्रो रेल में सफर करने का इंतजार जल्द समाप्त हो सकता है। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी मेट्रो का परिचालन 27 मई से शुरू हो सकता है।

दिल्ली मेट्रो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों को आगामी 26 मई को ही फुल स्ट्रेंथ के साथ कार्य स्थल पर बुलाया गया है। इस दिन कर्मचारियों को ऑपरेशन के बारे में ब्रीफिंग की जा सकती है। 27 मई से मेट्रो का परिचालन शुरू हो सकता है। हालांकि अभी तक लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है। इससे पहले भी 18 मई से मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की तैयारी की गई थी, लेकिन सरकार की तरफ से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण नहीं शुरू हो सकी। दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ट्रेन या स्टेशन परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का सख़्ती से पालन होगा। लोग दूरी बरतते हुए खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं। लेकिन यात्रियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह एक मीटर के दूरी बनाकर सफर करें। मेट्रो सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी कैमरे के जरिए लोगों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा सीट पर बैठने वालों को एक सीट छोड़कर बैठना होगा। मसलन दो यात्रियों के बीच एक सीट खाली रहेगी। मेट्रो ने इसके लिए सीट पर स्टिकर भी लगाए हैं। एक कोच में अधिकतम 50 लोग ही सफर कर पाएंगे। सबसे लंबी आठ कोच वाली ट्रेन में एक बार में सिर्फ 400 यात्रियों को सफर करने करने की इजाजत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here