संवाददाता

पटनाः बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग से हटाकर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव बनाया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग की 20 मई को जारी अधिसूचना में बताया गया है कि आईएएस यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को स्थानांतरित कर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। साथ ही वह राज्य परामर्शदातृ समिति के सदस्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार में भी संभालेंगे।
कुमार की जगह 1993 बैच के आईएएस अधिकारी एवं पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। साथ ही कुमावत बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी संभालेंगे। कुमावत को सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त तथा राजस्व पर्षद के अपर सदस्य के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here