संवाददाताः

दििल्लीः कोरोना के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान अब राज्य सरकारें 10वीं तथा 12वीं के बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन करा पायेंगी। केंद्र सरकार ने शर्तों के साथ इसकी इजाजत दे दी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 20 मई को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी राज्यों को पत्र लिखकर यह  सूचित कर दिया गया है कि वह कुछ शर्तों के साथ राज्य बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कर सकती हैं । गृह सचिव द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि परीक्षा के समय  छात्रों  और शिक्षकों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके साथी उन्हें सेनिटाइजर लेकर भी आना होगा।  राज्य सरकारें छात्रों को परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए बसों की व्यवस्था करेगी। परीक्षा केंद्रों में भीड़ को नियंत्रित किये जाने की व्यवस्था करना होगा। इसके लिए  विभिन्न खंडों में विभाजित करना होगा।

आपको बता दें कि राज्य सरकारों ने गृह मंत्रालय से यह बार-बार अनुरोध किया था कि राज्य बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करने के लिए उन्हें कुछ छूट प्रदान की जाए। राज्यों के अनुरोध को देखते हुए गृह मंत्रालय ने इन शर्तों के साथ परीक्षा आयोजित करने का मंजूरी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here