विदेश डेस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डब्ल्यूएचओ यानी विश्व  स्वास्थ्य संगठन को चेतावनी दी है कि यदि अगले 30 दिनों में वह कोई  बड़ा सुधार नहीं करता है, तो उसे अमेरिका की ओर से की जाने वाली फंडिंग और टाली जा सकती है।
ट्रम्प ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेद्रोस अधानोम को इस सिलसिले में एक पत्र लिखा है, जिसे उन्होंने अपने  ट्विटर एकाउन्ट पर भी अपलोड किया है। उन्होंने डब्ल्यूएचओ को कोरोना की रोकथाम को लेकर कार्रवाई में विफलता के लिए  जवाबदेह ठहराया और कहा कि यदि ऐसा ही रहा तो अमेरिका संगठन में अपनी  सदस्यता को लेकर फिर से विचार करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना पर डब्ल्यूएचओ की कार्रवाई  के समीक्षा के बाद गत अप्रैल में उसे अमेरिका की ओर से की जाने वाली की फंडिंग रोक दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here