दिल्ली डेस्क

दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सुप्रीम कोर के इतिहास में कई बदलाव हुए हैं और इसी कड़ी में 13 मई को वकीलों के ड्रेस कोड में बदलाव शामिल हो गया। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल संजीव एस. कलगांवकर की ओर से देर शाम जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के दौरान वर्चुअल कोर्ट प्रणाली के तहत होने वाली सुनवाई के दौरान वकील श्वेत शर्ट/ श्वेत सलवार कमीज/ श्वेत साड़ी और सादा ‘नेक बैंड’ लगाएंगे। यह बदलाव इस संक्रमण के प्रसार पर रोक के लिए दी गई चिकित्सकीय सलाह को ध्यान में रखकर एहतियातन किया गया है। यह चिकित्सकीय अनिवार्यता की स्थिति रहने तक या अगले आदेश तक जारी रहेगा।
आपको बता दें कि चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने आज ही दिन में एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि वह ड्रेस कोड में बदलाव के लिए आदेश जारी करेंगे। न्यायमूर्ति बोबडे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हो रही सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कहा था कि जजों, वकीलों को कुछ समय के लिए जैकेट और गाउन नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि यह वायरस संक्रमण का वाहक बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here