अगरतलाः त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ की 86वीं बटालियन के 24 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाये हैं और इसके साथ ही राज्य में इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने वाले बीएसएफ जवानों की संख्या 86 हो गई है।
राज्य के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने सात मई को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों के दौरान राज्य में कोरोना के मामले शून्य से बढ़कर 86 पर पहुंच गए है और यह सभी मामले बीएसएफ की 138वीं और 86वीं बटालियन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य का कोई भी नागरिक कोरोना से संक्रमित नहीं है। इससे पहले छह बीएसएफ के 22 जवानों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इन नए मामलों के बाद त्रिपुरा पूर्वोत्तर क्षेत्र में कोरोना के सर्वाधिक प्रभावित राज्य बन गया है।