मुंबईः महाराष्ट्र में 30 दिसंबर को 32 दिन पुरानी शिव सेना-कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस गठबंधन सरकार का विस्तार हुआ।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने यहां आयोजित एक समारोह में राकांपा नेता अजीत पवार सहित 36 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राकांपा नेता अजीत पवार उपमुख्यमंत्री बनाये गये हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे भी मंत्री बनाये गये हैं। 30 दिसंबर को शपथ लेने वाले 36 नए मंत्रियों में 26 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री हैं। इनमें राकांपा से 14, कांग्रेस से 10 और शिवसेना से नौ नेता मंत्री बने हैं। तीन अन्य विधायकों को भी मंत्री बनाया गया है।