जनरल डेस्क

प्रखर प्रहरी

लद्दाखः पूर्वी लद्दाख सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच पिछले लगभग एक महीने से जारी सैन्य गतिरोध को दूर करने के लिए दोनों वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है। लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारियों की यह बैठक चीन के चुशूल मोल्डो स्थित बार्डर पर्सनल मीटिंग प्वाइंट पर हो रही है जो  इस तरह की बैठकों के लिए लद्दाख में निर्धारित दो केन्द्रों में से एक है।

इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व लेह स्थित 14 वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिन्दर सिंह कर रहे हैं। वहीं चीन की ओर दक्षिण शियांग सैन्य डिविजन कोर के कमांडर मेजर जनरल लिन कर रहे हैं। मेजर जनरल को चीन ने दो दिन पहले ही नये पद की जिम्मेदारी सौंपी थी। इससे पांच जून को इस मुद्दे पर दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों में संयुक्त सचिव स्तर की बातचीत में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए सकारात्मक संकेत मिले थे। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्व एशिया) नवीन श्रीवास्तव और चीनी विदेश मंत्रालय में महानिदेशक वू च्यांगाओ के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बातचीत के बाद जारी एक बयान में कहा गया कि भारत एवं चीन के बीच शांतिपूर्ण, स्थिर एवं संतुलित संबंध वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here