यूरोपीय देश इटली को पीछे छोड़ कर कोरोना से सर्वाधित प्रभावित होने वाला दुनिया का छठा देश बना भारत, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9887 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 2.37 लाख हुई, अब तक 6642 की मौत, 114073 लोग ठीक हुए। दुनियाभर में कोरोना से 67.59 लाख लोग संक्रमित, 3.96 लाख की मौत, अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 18.98 लाख लोग प्रभावित, 1,09,042 लोगों की मौत। डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण एशिया में बड़े पैमाने पर कोरोना महामारी फैलने का आशंका जताई।