दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी नेतृत्व ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की नई सरकार के गठन को लेकर विचार मंथन शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर हैं।
दिल्ली के नये मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामों पर विचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर रविवार को एक अहम बैठक हुई, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शामिल हुए। बैठक में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाने और केंद्रीय पर्यवेक्षक तय करने पर भी बातचीत हुई।
वहीं बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को शाम पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई और विधायकों से मिल कर उन्हें बधाई दी।इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली बीजेपी के चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, दिल्ली बीजेपी की सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, सह प्रभारी अतुल गर्ग और संगठन महामंत्री पवन राणा शामिल हुए। इन सभी वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित 48 विधायकों के साथ चर्चा की और उन्हें संगठनात्मक और प्रशासनिक ढांचे के भीतर काम करने के बारे में उचित मार्गदर्शन दिया
इस बैठक को संसदीय क्षेत्र के हिस्सा में तय किया गया था और इसमें दिल्ली के सभी सांसदों में भी हिस्सा लिया। वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों को उचित संगठनात्मक एवं प्रशासनिक नियमों के अंतर्गत कार्य करने और कार्यशैली में पारदर्शिता बरतने को कहा।
बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों का ध्यान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार के विजय संदेश की ओर आकृष्ट किया और कहा,“हमें बिना समय खोये प्रधानमंत्री के मन की विकसित दिल्ली के निर्माण के लिए काम शुरू करना होगा।”
गौरतलब है कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड विजयी हासिल की है। पार्टी ने 48 सीटें जीत कर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। इस जीत के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल है। पार्टी के विजयी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में जुलूस निकाल कर रहे हैं।
वहीं, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शिकस्त देने वाले भाजपा के विजयी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा, बिजवासन विधानसभा सीट से पार्टी के विजयी उम्मीदवार कैलाश गहलोत और गांधी नगर विधानसभा सीट से पार्टी के विजयी उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने राज निवास जाकर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से रविवार को मुलाकात की। इन नेताओं ने श्री सक्सेना से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की है।
सचदेवा ने कहा, “दिल्ली की जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के लिए वोट दिया है।” उन्होंने कहा, “हम अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करेंगे। दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाएंगे।”