प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। प्राप्त जानकारी के जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह कुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी। आग से किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है। इसके घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर सेक्टर 2 के पास खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। इस घटना की शिकार हुई गाड़ियों में एक अर्टिगा और दूसरी वेन्यू कार है। घटना के दौरान यातायात रोक दिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि पिछली आग को देखते हुए कुंभ प्रशासन ने व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं आग और दुर्घटनाओं के रोकने के लिए मेले में जगह-जगह पर स्पॉट बनाए हैं, ताकि किसी घटना होने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके। एकादशी होने के कारण महाकुंभ में आज भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।
फायर ऑफिसर विशाल यादव का कहना है श्रद्धालु दूर-दराज के इलाकों से आ रहे हैं और उन्होंने अपने वाहन यहां पार्क किए हैं। अत्यधिक गर्मी के कारण आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। एर्टिगा कार पूरी तरह से जल गई है और वेन्यू कार आंशिक रूप से जली है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित हैं।
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर तीर्थनगरी आएंगे और महाकुंभ नगर में करीब पांच घंटे रहेंगे। इस दौरान वह योगी महासभा के शिविर में जाने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ एक सप्ताह के भीतर ही तीसरी बार आएंगे। उन्होंने 19 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान की तैयारियों की समीक्षा की थी। साथ ही शंकराचार्य संगम अन्य संतों से मुलाकात की थी। इसके बाद 22 जनवरी को पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम स्नान किया था। साथ ही कैबिनेट की बैठक हुई थी।
मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर अरैल में करीब 11:30 बजे उतरेगा। इसके बाद वह पांटून पुल से होते हुए योगी महासभा के शिविर में जाएंगे। फिर कल्याण सेवा आश्रम में जाएंगे। मुख्यमंत्री दिन में करीब तीन बजे सेक्टर 18 में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होंगे। वह कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री 29 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा एक फरवरी को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन होगा। मुख्यमंत्री इनके कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा भी करेंगे। इसके बाद वह करीब साढ़े चार बजे अरैल से हेलिकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।