दिल्लीः कोरोना काल से वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में ऑनलाइन मीटिंग्स के दौरान प्रोफेशनल छवि को बेहतर बनाने के लिए लैपटॉप कैमरा की सही पोजिशनिंग महत्वपूर्ण है। सही कैमरा एंगल, फ्रेमिंग, लाइटिंग और बैकग्राउंड से मीटिंग्स अधिक प्रभावी बन सकती हैं। प्रोफेशनल कपड़े पहनना और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना भी जरूरी है।

वर्क फ्रॉम होम और हाइब्रिड वर्किंग कल्चर के बढ़ने के साथ ऑनलाइन ऑफिस मीटिंग्स का चलन बढ़ गया है। ऐसे में, आपकी प्रोफेशनल इमेज को बेहतर दिखाने के लिए लैपटॉप कैमरा की सही पोजिशनिंग बेहद जरूरी है। खराब एंगल या गलत सेटअप से आपकी छवि प्रभावित हो सकती है। तो चलिए आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताते हैं, जो आपकी वर्चुअल मीटिंग को और भी प्रभावी बनाएंगे।

  • कैमरा की ऊंचाई सही रखें- लैपटॉप कैमरा आपकी आंखों के लेवल पर होना चाहिए। इसके लिए लैपटॉप को एक स्टैंड या किताबों के ऊपर रखें ताकि आपका चेहरा सही एंगल में दिखे। कैमरा बहुत नीचे या ऊपर होने से चेहरा सही तरीके से नहीं दिखता।
  • स्क्रीन पर आपका चेहरा सेंटर में होना चाहिए- सिर के ऊपर थोड़ा स्पेस छोड़ें और कंधे से ऊपर तक का हिस्सा फ्रेम में रखें। बहुत क्लोज़-अप या बहुत दूर से कैमरा लगाने से बचें।
  • लाइटिंग का ध्यान रखें। फेस पर सीधी और पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए। लैपटॉप को खिड़की के पास रखें ताकि नैचुरल लाइट आपके चेहरे पर पड़े। बैकग्राउंड लाइट से बचें, जिससे आपका चेहरा डार्क दिख सकता है।
  • कैमरा का एंगल सही करें- कैमरा का एंगल थोड़ा ऊपर की ओर हो ताकि चेहरा स्पष्ट और प्रोफेशनल दिखे। कैमरा को सीधा सेट करें, जिससे चेहरा विकृत न लगे। लैपटॉप को स्थिर सतह पर रखें ताकि कैमरा हिले नहीं।
  • बैकग्राउंड साफ और प्रोफेशनल रखें- बैकग्राउंड को सिंपल और व्यवस्थित रखें। जरूरत हो तो वर्चुअल बैकग्राउंड का इस्तेमाल करें, लेकिन वह भी प्रोफेशनल हो। गंदे या व्यस्त बैकग्राउंड से बचें।
  • कैमरा की गुणवत्ता चेक करें- मीटिंग से पहले कैमरा की क्लियरिटी और फोकस को चेक करें। अगर लैपटॉप कैमरा सही क्वालिटी का नहीं है, तो एक्सटर्नल वेबकैम का इस्तेमाल करें।
  • ड्रेस कोड और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें- प्रोफेशनल कपड़े पहनें और सीधे बैठें। चेहरे पर हल्की मुस्कान रखें और कैमरा को देखें ताकि आंखों का संपर्क बना रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here