मुंबईः लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया है। सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 76,738 पहुंचा है। निफ्टी ने भी 23,338 अंक की उछाल ली है। अभी सेंसेक्स 76,050 स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी में भी 650 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। ये 23,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ये बीते 2 साल की शेयर बाजार की सबसे बड़ी बढ़त है। इससे पहले 30 अगस्त 2022 को सेंसेक्स में 1500 अंक (2.70%) से ज्यादा की तेजी रही थी।

वहीं रुपया आज डॉलर के मुकाबले 42 पैसे मजबूत हुआ है। इस समंय अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83 रुपए प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले ये को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.42 रुपए प्रति डॉलर पर था।

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 5 जून तक बोली लगा सकेंगे। इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 110 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा।

कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹129- ₹136 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹136 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,960 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1430 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹194,480 इन्वेस्ट करने होंगे।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 75 अंक की तेजी के साथ 73,961 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 42 अंक की तेजी रही, ये 22,530 के स्तर पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here