दिल्लीः अगर आप ब्लूटूथ खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए आज ऐसा ब्लूटूथ लेकर आए हैं, जो आपको बेहत ही कम दाम पर बेहतरीन अनुभव कराएगा। जी हां Hearmo स्मार्ट वियरेबल कंपनी ने अपने प्रीमियम नेकबैंड Sporto NEOM, Sporto Mighty और Sporto 2 लॉन्च कर दिए हैं। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.2, IPX5 रेटिंग, एडवांस्ड ENC टेक्नोलॉजी और बेहतर बैटरी लाइफ दी गई है। कंपनी के अनुसार, ये नेकबैंड क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो और रिच बेस ऑफर करते हैं। नेकबैंड्स अमेजन पर 799 रुपये की कीमत में मिलेंगे।

Sporto Mighty: इस फ्लैगशिप मॉडल में ब्लूटूथ वर्जन 5.2 और एडवांस्ड ENC टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें 12mm डायनामिक ड्राइवर्स के साथ लो लेटेंसी और बीस्ट मोड दिया गया है। यह इंटेंस वर्कआउट में भी अच्छा ऑडियो एक्सपीरियंस डिलीवर करेंगे। इसमें 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। यह नेकबैंड IPX5 वाटर और स्वेट-रेसिस्टेंट हैं।

Nirvana boAt 525 Unboxing: धमाकेदार डॉल्बी ऑडियो और हाइब्रिड ANCSporto 2: इस नेकबैंड में ब्लूटूथ वर्जन 5.2 और एडवांस्ड ENC टेक्नोलॉजी के साथ 10mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसका अल्ट्रा-लो लेटेंसी रेट सबसे कम ऑडियो डिले का दावा करता है। ये नेकबैंड IPX5 वॉटर और स्वेट रेजिस्टेंस के साथ आते हैं। Sporto 2 के साथ 26 घंटे तक की बैटरी लाइफ और यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। ये स्टाइलिश ब्लैक और रेड कलर्स में उपलब्ध है।

Sporto NEOM: यह मॉडल लाइनअप का एंट्री-लेवल प्रोडक्ट है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ एनहांस्ड ऑडियो क्लैरिटी के लिए नॉइस-रिडक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी के अनुसार, ये ईयरफोन्स रिच, डीप बेस और हाई-फाई साउंड क्वालिटी ऑफर करते है। IPX4 वाटर और स्वेट रेसिस्टेंट के साथ इनके साथ कई एक्टिविटीज की जा सकती हैं। ये 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। साथ ही यह माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आते हैं।

कीमत और उपलब्धता: Sporto NEOM, Sporto 2 और Sporto Mighty नेकबैंड्स अमेजन पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। Sporto Mighty की कीमत 1,299 रुपये है। Sporto 2 की कीमत 1,099 रुपये है। Sporto NEOM की कीमत 799 रुपये है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here