Mark-Zuckerberg

बिजनेस डेस्कः सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऐसे में फेसबुक (Facebook) की पेरेंटकंपनी मेटा प्लैटफॉर्म्स को भारत में तगड़ा झटका लगा है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को झटका देते हुए मेटा के भारत में चीफ अजित मोहन ने  अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अजित मोहन फरवरी से मेटा की प्रतिद्वंद्वी स्नैप से जुड़ जाएंगे। मेटा और स्नैप दोनों ने इस खबर की पुष्टि की है।  सोशल मीडिया मंच स्नैपचैट का स्वामित्व रखने वाली स्नैप ने बताया कि मोहन फरवरी में एशिया प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में कंपनी में शामिल होंगे।

उधर, मेटा ने कहा है कि भारत में कंपनी के डायरेक्टर और हेड ऑफ पार्टनरशिप्स मनीष चोपड़ा उनका काम देखेंगे। आपको बता दें कि अजित मोहन कंपनी के इंडिया बिजनेस के वाइस प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। उनकी की लीडरशिप में मेटा की एप्स फैमिली ने भारत में 20 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स जोड़े। फेसबुक में आने से पहले वह हॉटस्टार (Hotstar) में थे। वह 2019 में मेटा (तब फेसबुक) से जुड़े थे।

आपको बता दें मेटा  कंपनी के पोर्टफोलियो में फेसबुक के अलावा वाट्सऐप (WhatsApp), इंस्टाग्राम (Instagram) और मैंसेजर (Messenger) शामिल हैं। मेटा यानी फेसबुक की स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है। उसे टिकटॉक जैसे कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स से कड़ी चुनौती मिल रही है। जुकरबर्ग की नेटवर्थ में भी काफी गिरावट आई है और दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे से 29वें नंबर पर फिसल गए हैं।

एक बयान में कहा गया, ”अजीत ने कंपनी के बाहर एक अन्य अवसर के लिए मेटा में अपनी भूमिका को छोड़ने का फैसला किया है।”   वैश्विक व्यवसाय समूह की उपाध्यक्ष निकोला मेंडेलसन ने बयान में कहा, ”उन्होंने पिछले चार वर्षों में भारत में हमारे संचालन को आकार देने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ताकि करोड़ों भारतीय व्यवसायों, भागीदारों और लोगों की सेवा की जा सके।”

वहीं, सूत्रों ने बताया कि मोहन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।  मेंडेलसन ने कहा, ”हम भारत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हमारे पास अपने सभी कार्यों तथा साझेदारियों को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत टीम है। हम अजीत के नेतृत्व और योगदान के लिए आभारी हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here