दिल्लीः भारतीय इमाम संघ के प्रमुख उमर अहमद इलियासी ने आरएसएस (RSS) यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत को राष्ट्रपति और राष्ट्र ऋषि बताया है। उनका यह बयान संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवात प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी और अन्य मुस्लिम नेताओं की मुलाकात के बाद आया। इन सभी की मुलाकात गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई।

उमर अहमद ने मुकालत के बाद डॉ. मोहन भागवत को राष्ट्रपिता और राष्ट्र ऋषि बताया। दिल्ली कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थित मस्जिद के बंद कमरे में ये बैठक करीब एक घंटे चली। इस मीटिंग में भागवत के साथ सहसर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार, रामलाल और हरीश कुमार भी मौजूद रहे।

इस मुलाकात के बाद मीडिया ने डॉ. उमर अहमद से पूछा गया कि डॉ. भागवत ने कुछ समय पहले “हिंदू-मुस्लिम का DNA एक” वाला बयान दिया था, इस पर आप क्या कहेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “जो उन्होंने कहा वह सही है, क्योंकि वे राष्ट्रपिता हैं। जो उन्होंने कह दिया वह ठीक है।“

वहीं संघ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि संघ के विचारों के प्रचार और धार्मिक समावेश के विषय को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में इमामों के साथ यह बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में ज्ञानवापी विवाद, हिजाब विवाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसी हालिया घटनाओं पर भी चर्चा हुई।

आपको बता दें कि डॉ. भागवत की अरशद मदनी के साथ 2019 में हुई मुलाकात भी सुर्खियों में रही। RSS ने अपनी विचारधारा को लेकर हमेशा स्पष्ट किया है कि भले ही लोग किसी भी धर्म के हों, या उनकी पूजा पद्धति कोई भी हो, लेकिन राष्ट्रवाद हर एक के दिल में होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here