दिल्लीः एनडीटीवी (NDTV)यानी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड में 29.18 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। यह ऐलान मगंलवार को एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडाणी अडाणी ने किया। अडानी ग्रुप ने घोषणा की कि एएमडी (AMG) मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) की सहायक कंपनी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) के जरिए यह इनडायरेक्ट स्टेक लिया जाएगा। आपको बता दें कि AMG मीडिया अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की ही सब्सिडियरी कंपनी है।

अडाणी ग्रुप NDTV ग्रुप में अतिरिक्त 26फीसदी हिस्सेदारी के लिए भी 294 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 493 करोड़ रुपए के ओपन ऑफर की पेशकश करेगा। एएमएनएल के सीईओ (CEO) यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय पुगलिया ने कहा, “यह अधिग्रहण मील का पत्थर है। एएमएनएल इन्फॉर्मेशन और नॉलेज के साथ भारतीय नागरिकों, उपभोक्ताओं और भारत में रुचि रखने वालों को सशक्त बनाना चाहता है। एनडीटीवी  हमारे विजन को पूरा करने के लिए सबसे अच्छा ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म है।“

यह घोषणा अडाणी ग्रुप की तरफ से मंगलवार शाम को 6 बजकर 10 मिनट पर की गई। इसके करीब दो घंटे बाद एनडीटीवी की ओर से इस बारे में स्पष्टीकरण आ गया। एनडीटीवी की सीईओ सुपर्णा सिंह ने इंटरनेल मेल जारी करके कर्मचारियों से कहा कि अडाणी की तरफ से मीडिया ग्रुप में स्टेक लेने की खबर चौंकाने वाली है। इस बारे में हमें न कोई जानकारी दी गई और न ही कोई बातचीत की गई है। ग्रुप की सीईओ ने इस मामले में आगे रेगुलेटरी और कानूनी कदम उठाने की बात भी कही है।

आपको बता दें कि एएमएनएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी VCPL के पास RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड  का वॉरंट है, जो उन्हें RRPR में 99.99 फीसदी हिस्सेदारी में बदलने का अधिकार देता है। वॉरंट का मतलब एक फाइनेंशियल कॉन्ट्रेक्ट है जो एक्सपायरेशन से पहले एक निश्चित कीमत पर इक्विटी-खरीदने या बेचने का अधिकार देता है। VCPL ने RRPR में 99.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए वारंट का इस्तेमाल किया है।

एनड़ीटीवी  की प्रमोटर ग्रुप कंपनी RRPR है और NDTV में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है। VCPL, AMNL और AEL के साथ, एनडीटीवी में 294 रुपए प्रति शेयर पर 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर लॉन्च करेगा। अडाणी ग्रुप की कंपनियां सेबी के 2011 के रेगुलेशन के अनुसार ये ओपन ऑफर लॉन्च करेगा। अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड भारत के सबसे बड़े व्यापारिक संगठनों में से एक, अडाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है।

इसी फाइनेंशियल कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर अडाणी ग्रुप को इनडायरेक्ट तरीके से NDTV में 29.18 फीसदी की हिस्सेदारी मिल गई है। आपको बता दें कि एनडीटीवी एक लीडिंग मीडिया हाउस है, जो तीन नेशनल न्यूज चैनल्स – NDTV 24×7, NDTV इंडिया और NDTV प्रॉफिट को ऑपरेट करता है। इसकी मजबूत ऑनलाइन प्रजेंस एभी है और यह विभिन्न प्लेटफार्मों पर 3.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स के साथ सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले न्यूज हैंडल्स में से एक है।

उधर, अडानी ग्रुप लंबे समय तक कोयला और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में निवेश कर  रहा है। अब यह राइस से लेकर ट्रैवल पोर्टल, मीडिया, ग्रीन एनर्जी और सीमेंट कंपनियों का अधिग्रहण करके कारोबार को डायवर्सीफाई कर रहा है। ब्लूमबर्ग द्वारा जुटाए गए डेटा के मुताबिक पिछले साल भर में ग्रुप ने 1.31 लाख करोड़ रुपए से 32 से ज्यादा सौदे किए हैं। अब यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे ज्यादा सौदे करने वाले समूहों में शुमार हो गया है।

अडाणी ग्रुप ने पिछले सालभर में जो सौदे किए हैं, उनमें अधिकतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन एनर्जी कंपनियां हैं। इनमें सीमेंट से लेकर पोर्ट्स और एनर्जी प्रोजेक्ट शामिल हैं। हाल ही में अडाणी समूह ने दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी होलसिम से लगभग 81 हजार करोड़ रुपए में अंबुजा और एसीसी (ACC) सीमेंट कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदी थी।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक वर्तमान में गौतम अडाणी की नेटवर्थ लगभग 11 लाख करोड़ रुपए है। वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर कारोबारी हैं। केवल एलन मस्क (टेस्ला), जेफ बेजोस (अमेजन) और बर्नार्ड अर्नोल्ट (LVMH) ही नेटवर्थ के मामले में उनसे ऊपर हैं।

26 अप्रैल, 2022 को अडाणी ग्रुप ने AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई थी। इसमें मीडिया कारोबार चलाने के लिए एक लाख रुपए की इनिशियल ऑथराइज्ड और पेड-अप शेयर कैपिटल का प्रॉविजन किया गया है। इसके जरिए पब्लिशिंग, एडवरटाइजमेंट, ब्रॉडकास्टिंग समेत मीडिया रिलेटेड कई प्रोजेक्ट्स हैंडिल किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here