नोएडाः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-126 में जेपी सोसाइटी में गार्ड को गालियां देने वाली महिला भव्या राय को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नोएडा के सेक्टर-126 की जेपी सोसाइटी में रहने वाली यह महिला कथित तौर पर सोसाइटी का गेट खोलने में देरी होने से गार्ड पर भड़क गई थी। पुलिस ने इसे रविवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से इसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आपको बता दें कि महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने गेट खोलने में देरी की। इस पर महिला आग बबूला हो उठी। उसने कार का शीशा नीचे कर गार्ड को गाली देना शुरू कर दिया।
महिला डेढ़ मिनट में 9 बार गाली दी। गार्ड का कॉलर पकड़ लिया और घसीटा। गार्ड के अन्य साथी छोड़ने की मिन्नत करते रहे, लेकिन उसने गाली देना बंद नहीं किया।
पुलिस ने गाली देने वाली महिला भाव्या रॉय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वह वकील है। उसे हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि महिला को जब पुलिस ने हिरासत में लिया, तो वह अपनी ही गाड़ी में गई और ड्राइव भी खुद ही कर रही थी। इससे पहले नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी का एक महिला को गाली देते हुए वीडियो सामने आया था। श्रीकांत फिलहाल जेल में है।
This is #Noida JP Green wish town society. Female #KuldeepTyagi, seen abusing #bihari guard. pic.twitter.com/PtquGwSFGl
— Nagen Singh (@SinghNagen) August 21, 2022
उधर, इस घटना से आहत गार्ड ने नौकरी छोड़ने की बात भी कही। उसने कहा, ”बहुत हो गया बेइज्जती सहते-सहते। हम भी परिवार वाले हैं। अब मुझे नौकरी नहीं करना है। हम सोसाइटी में अपनी पूरी जिम्मेदारी से काम करते हैं। सभी महिलाओं को अपनी बहन, मां समझते हैं, लेकिन पढ़ी-लिखी होने के बावजूद महिला में कोई तमीज नहीं है। महिला ने पहले बदतमीजी की है।”
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक ये पूरा मामला शनिवार का है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि महिला भाव्या रॉय गार्ड के साथ जमकर गाली-गलौज कर रही है और अन्य गार्डों से भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है। इस दौरान गार्ड भाव्या रॉय से बचकर दूर भी जा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद महिला उनके पास जाकर गाली-गलौज कर रही है और एक गार्ड को पकड़कर धक्का-मुक्की भी कर रही है। बताया जा रहा है कि भाव्या शराब के नशे में थी।