दिल्लीः अगर आप स्प्लेंडर सीरीज की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल हीरो मोटोकॉर्प ने ग्राहकों को झटका दिया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर स्प्लेंडर सीरीज की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यानी स्प्लेंडर सीरीज अब 500 रुपये से 1,000 रुपये तक महंगी हो गई है। स्प्लेंडर के अलावा हीरो मोटोकॉर्प की दूसरी बाइक्स के दाम भी बढ़ाए गए हैं। कीमत में बदलाव के अलावा बाइक में कोई और परिवर्तन नहीं किया है। कंपनी ने कुछ वेरिएंट्स को बंद भी कर दिया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं Hero Splendor Series की नई कीमत परः

Splendor Plus: पुरानी कीमत ₹69,380 (नई कीमत ₹68,590)
Splendor Plus i3S: पुरानी कीमत ₹70,700 (नई कीमत ₹69,790)
Splendor Plus i3S Matte Shield Gold: पुरानी कीमत ₹71,700 (नई कीमत ₹70,790)
Splendor Plus 100 Million: Discontinued

Super Splendor Drum: Discontinued
Super Splendor Disc: Discontinued
2022 Super Splendor Drum: पुरानी कीमत ₹75,700 (नई कीमत ₹74,700)
2022 Super Splendor Disc: पुरानी कीमत ₹79,600 (नई कीमत ₹78,600)

इसके हीरो ने सुपर स्प्लेंडर के पुराने वर्जन और 100 मिलियन एडिशन को हटा दिया है। इंजन की बात करें तो हीरो सुपरस्प्लेंडर कम्यूटर बाइक में 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन इंजन मिलता है, जो 10.72 बीएचपी और 10.6 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इसी तरह स्प्लेंडर प्लस बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.91bhp और 8.05Nm का पीक टॉर्क देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here