लास वेगासः अमेरिका के लास वेगास में रविवार को 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। इस समारोह में भारतीय संगीतकार रिकी केज (Ricky Kej) और उनके सहयोगी स्टीवर्ट कोपलैंड को बेस्ट न्यू एज एलबम की कैटिगरी में सम्मानित किया गया। रिकी और स्टीवर्ट को उनके एलबम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला। यह उनका दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है। इससे पहले 2015 में उन्हें उनके एलबम ‘विंड्स ऑफ समसारा’ के लिए इसी कैटिगरी में अवॉर्ड दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। मोदी ने सोमवार की शाम को एक ट्वीट किया और रिकी के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
संगीतकार रिकी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हमारे एलबम डिवाइन टाइड्स के लिए आज ग्रैमी अवॉर्ड जीता। आभार और प्यार के साथ मैं स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ खड़ा हूं। मेरा दूसरा ग्रैमी और स्टीवर्ट का छठा। हमारे साथ सहयोग करने के लिए, हायर करने के लिए, सुनने के लिए। आपकी वजह से मैं हूं।“
🎉Congrats to @rickykej on his second Grammy Award win! As a great friend of AIF, Ricky has graced our events with his music and passion. Divine Tides, his latest Grammy-winning work, is in collaboration with @copelandmusic. We celebrate with Ricky and the power his music has! https://t.co/hmoSgz5YO5
— American India Foundation (@AIFoundation) April 4, 2022
वहीं पीएम मोदी ने रिकी के इसी ट्वीट पर लिखा, “इस उपलब्धि के लिए बधाई और आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।“
आपको बता दें कि इससे पहले 2015 में जब रिकी को ग्रैमी अवॉर्ड मिला था तब पीएम मोदी ने अपने दिल्ली स्थित ऑफिस में रिकी से मुलाकात की थी। उन्होंने फेसबुक पेज पर रिकी के साथ तस्वीर भी पोस्ट की थी और कैप्शन दिया था, “ग्रैमी अवॉर्ड के विजेता रिकी केज के साथ मुलाकात।“