कीवः रूस और यूक्रेन में जंग जारी है। इस बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन के खार्किव में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए दो एडवाइजरी जारी की हैं। दूतावास ने सभी भारतीयों से तत्काल खार्किव शहर छोड़ने को कहा है। दूतावास ने कहा है कि शाम छह बजे (भारतीय समय अनुसार रात नौ बजे तक) तक हर हाल में खार्किव छोड़ दें। वहीं दूसरे अलर्ट में भारतीयों को पोसेचिन, बाबई और बेजुल्योदोव्का पहुंचने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा है कि खार्किव से पैदल ही निकलें।
URGENT ADVISORY TO INDIAN STUDENTS IN KHARKIV.@MEAIndia @PIB_India @DDNational @DDNewslive pic.twitter.com/2dykst5LDB
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) March 2, 2022
2nd Advisory to Indian Students in Kharkiv
2 March 2022.@MEAIndia @PIB_India @DDNewslive @DDNational pic.twitter.com/yOgQ8m25xh— India in Ukraine (@IndiainUkraine) March 2, 2022
आपको बता दें कि खार्किव से पोसेचिन 11 किमी, बाबई 12 किमी और बेजुल्योदोव्का 16 किमी दूर है। खार्किव रेलवे स्टेशन पर हजारों भारतीय फंसे हुए हैं और यहां से ट्रेनें नहीं चल रही हैं।
वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर 200 भारतीयों को लेकर आज रात 11 बजे रोमानिया से लौटेगा। पोलैंड और हंगरी से दो विमान गुरुवार तड़के लौटेंगे। 10 फ्लाइट्स से 2305 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया है। वहीं, हंगरी के बुडापेस्ट से भारतीय छात्रों को लेकर स्पाइसजेट की फ्लाइट आज शाम 6.30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।
आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के शुरू किए गए ‘ऑपरेशन गंगा’ में वायुसेना भी शामिल हो गई है। वायुसेना के दो ट्रांसपोर्ट विमान C-17 ने बुधवार सुबह हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी। वायु सेना का एक विमान, टैंट, कंबल और अन्य मानवीय सहायता सामग्री लेकर हिंडन एयरबेस से रवाना हुआ। इंडियन एयरफोर्स का कहना है कि भारतीयों को निकालने के लिए प्रतिदिन 4 विमान उड़ाए जाने की तैयारी है। इस बीच भारतीयों को लेकर एक और फ्लाइट दिल्ली पहुंची है। इससे 251 भारतीयों से लाया गया। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत किया।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज की चुनावी सभा में कहा कि हम ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हजारों नागरिकों को भारत वापस लाया गया। इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने 4 मंत्रियों को वहां भेजा है, भारतीयों की सुरक्षित यात्रा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस बीच भारतीयों को लेकर बुधवार को दसवां विमान दिल्ली पहुंचा। इसके पहले 9वीं उड़ान में रात 1.30 बजे 218 भारतीय दिल्ली पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली एयरपोर्ट पर छात्रों का स्वागत किया। आपको बता दें कि ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 10 फ्लाइट्स से कुल 2,305 भारतीयों को देश वापस लाया जा चुका है। आज कुल 7 फ्लाइट्स यूक्रेन के आसपास के देशों से भारतीयों को लेकर स्वदेश पहुंचेंगी।
वहीं केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर मलयालम, बांग्ला, गुजराती और मराठी भाषी स्टूडेंट का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि घर वापस आने पर आपका स्वागत है। आपके परिवार सांसें रोक कर इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी ने यूक्रेन में अपने साहस का परिचय दिया है। अब आप भारत अपने देश आ चुके हैं इसके लिए आप फ्लाइट के क्रू मेंबर को भी धन्यवाद दें।
उधर, रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीयों से बात की। साथ ही उन्होंने रोमानिया और मोलडोवा के राजदूत से भी मुलाकात की। सिंधिया ने बताया कि मोलडोवा की बॉर्डर भी भारतीयों के लिए खोल दी गई है। वहां पहुंचने वाले भारतीयों के ठहरने का भी इंतजाम कर दिया गया है।
वहीं पोलैंड में भारतीय दूतावास ने वहां पहुंच रहे भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि यूक्रेन के ल्वीव, टर्नोपिल और पश्चिमी हिस्सों से पोलैंड आ रहे भारतीयों को आसान एंट्री के लिए बुडोमाइर्ज बॉर्डर चेक प्वाइंट का उपयोग करना चाहिए। वहां भारतीय दूतावास ने अधिकारी भी तैनात कर दिए हैं। पोलैंड में प्रवेश के लिए शिहाइनी-मिडाइका बॉर्डर का उपयोग करने से बचें। वहां काफी भीड़भाड़ है। इस बीच पोलैंड से भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट रवाना हो गई है।