याओंदेः कैमरून में एक दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से हुआ। हादसे के समय अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टुर्नामेंट खेला जा रहा था। यह घटना कैमरून की राजधानी में बने ओलेंबे स्टेडियम की है। यहां अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान 24 जनवरी को अंतिम-16 राउंड का एक मुकाबला कैमरून और कोमोरोस के बीच था। इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में एंट्री कर रहे फैंस के बीच कुछ कहासुनी हो गई। यह मामला इतना बढ़ा कि पहले तो धक्कामुक्की हुई, इसके बाद जबरदस्त भगदड़ मच गई।

इस हादसे के समय स्टेडियम में मैच चल रहा था और बाहर एंट्री गेट के आसपास यह भगदड़ मची हुई थी। इस भगदड़ में 6 लोगों की मौत बताई जा रही है, जबकि 40 लोग घायल हैं। कैमरून के सेंट्रल रीजन के गवर्नर नसेरी पॉल बिया के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मैच से जुड़े अधिकारियों का कहना था कि करीब 50 हजार दर्शकों ने स्टेडियम में घुसने की कोशिश की।

इमैनुएल नोजोमो नामक एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हादसे के समय स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर 1000 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे और वे स्टेडियम में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हर कोई अधीर था और मैच देखने के लिए स्टेडियम में प्रवेश करना चाह रहा था। लोगों ने सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया और इसके बाद भगदड़ मच गई।” उन्होंने बताया कि इस हादसे में कुछ बच्चों और महिलाओं की या तो मौत हो गयी या वे घायल हो गए।

ओलेंबे स्टेडियम की कुल क्षमता 60 हजार दर्शकों की है हालांकि कोरोना के चलते सिर्फ 80 फीसद दर्शकों को ही स्टेडियम में एंट्री की इजाजत थी। बताया गया है कि इस हादसे में घायल लोगों की हालत फिलहाल गंभीर बनी है। कॉन्फेडेरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल ने बयान जारी कर कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हैं, मामले की जांच कर रहे हैं और घटना कैसे घटी इस पर पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here