दिल्लीः विराट कोहली अब महज एक बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। विराट ने शनिवार को टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। आपको बता दें कि विराट कोहली टी-20 टीम की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके हैं, जबकि बीसीसीआई ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था।

विराट कोहली ने दुनिया के चौथे तथा भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया।

कोहली के टेस्ट कप्तानी का रिकॉर्ड

ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)– मैच 109 / जीत 53 / हार 29
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)—– मैच 77/48 जीत / हार 16
स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)———मैच 57/41 जीत / हार 9
विराट कोहली (भारत)——– मैच 68/40 जीत/ हार 17

आपको बता दें कि सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहला टेस्ट जीतकर विराट कोहली टेस्ट में 40 या उससे अधिक जीत दर्ज करने वाले दुनिया के चौथे कप्तान बने थे।

सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान

कोहली – 68 मैच / 40 जीत / 17 हार
धोनी — 60 मैच / 27 जीत / 18 हार
गांगुली– 49 मैच / 21 जीत / 13 हार
अजहर – 47 मैच / 14 जीत / 14 हार

विराट कोहली दो बार एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी सरजमीं पर चार टेस्ट जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं। भारत ने इस साल ब्रिस्बेन, लॉर्ड्स, ओवल और सेंचुरियन में टेस्ट जीते। वहीं 2018 में भारत ने जोहान्सबर्ग, नॉटिंघम, एडिलेड और मेलबर्न में जीत हासिल की।

विराट कोहली SENA देशों में एशियाई कप्तान द्वारा सर्वाधिक टेस्ट जीत हासिल करने वाले कप्तान हैं। 23 टेस्ट में कोहली के नेतृत्व में सात जीत दर्ज की है। (13 हारे और 3 ड्रॉ रहे हैं) SENA देशों में किसी एशियाई कप्तान द्वारा सबसे अधिक जीत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here