दिल्लीः देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस की रफ्तार बेलगाम होती जा रही है। इसे देखते हुए सरकार एक्शन मूड में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए आपातकालीन बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्ली में आज यानी रविवार शाम साढ़े 4 बजे होगी।

आपको बता दें कि देशभर में आज कोविड-19 के करीब एक लाख 60 हजार नए केस आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 224 दिनों बाद कोरोना के दैनिक मामले डेढ़ लाख के पार हुए हैं। इसके कारण ऐक्टिव केसों में भी बड़ा उछाल आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किये गए, जबकि 40,863 लोगों ने इस महामारी को मात दी। इस दौरान इन जानलेवा विषाणु के कारण 327 लोगों ने जान गंवाई। देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेल 10.21 प्रतिशत हो गया है। इस समय देश में कोरोना के कुल 5 लाख 90 हजार 611 ऐक्टिव केस हैं, जो करीब 197 दिनों बाद सबसे ज्यादा हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना के 327 मरीजों की जान भी गई है।

राज्यों द्वारा नाईट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू, बाजारों के खुलने के लिए ऑड-ईवन स्कीम जैसी कई सख्तियां बरतने के बावजूद ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 3 हजार 623 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से 552 मामले पिछले एक दिन में दर्ज किए गए हैं। हालांकि, ओमिक्रॉन के कुल मरीजों में से 1409 ठीक भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 1009 मामले आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 हैं।

Image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here