पटना
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नई नवेली दुल्हन के साथ पटना पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे। उनकी पत्नी का नाम रेचल आइरिस है, जिन्हें बोलने में आसानी के लिहाज से खुद लालू प्रसाद ने उन्हें ‘राजश्री’ नाम दिया है। तेजस्वी ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया।

पटना हवाई अड्डा पर पहुंचने पर मीडियाकर्मियों ने जब उनसे सवाल किया कि आपने गुपचुप तरीके से शादी क्यों की। इसपर उन्होंने कहा कि शादी भी किसी की छुप सकती है क्या। इसके बाद मीडियाकर्मियों ने पूछा आपने अपनी शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित क्यों नहीं किया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर शादी में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और तमाम नेता लोग आते तो पूरा परिवार उनके स्वागत में ही बिजी हो जाता। हम लोगों का मानना रहा कि कोरोना काल है और वीआईपी लोग शादी में नहीं आएंगे तो दोनों परिवारों के लोगों को आपस में घुलने मिलने का और आपस में विचारों का बांटने के लिए पूरा वक्त मिलेगा।

इससे पहले तेजस्वी और उनकी पत्नी रेचल का पटना पटना हवाई अड्डे पर कार्यकताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद तेजस्वी अपनी पत्नी का हाथ थामे एक सजे-धजे वाहन पर बैठे और सीधे अपनी मां राबड़ी देवी के आवास के लिए रवाना हो गए। राबड़ी देवी के आवास पहुंचने पर नई नवेली दुल्हन का पूरे रस्मो रिवाज के साथ स्वागत किया गया। इसके कुछ देर बाद तेजस्वी भी आवास से बाहर आए और पत्रकारों से बात की।

तेजस्वी ने नई नवेली दुल्हन के नाम को लेकर भी स्पष्ट कर दिया कि इनका नाम रेचल उर्फ राजश्री है। उन्होंने कहा कि इनका नया नाम ‘राजश्री’ मेरे पिता जी ने ही दिया है। इस दौरान जब उनसे रिसेप्शन के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि दो-चार दिनों में सब तय हो जाएगा। उसके बाद लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा। तेजस्वी ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि घर में लक्ष्मी आने से खुशहाली आती ही है।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नई नवेली दुल्हन के आने से नई उर्जा मिलेगी और नए जोश के साथ फिर से बिहार की जनता की सेवा में लगूंगा। उन्होंने कहा कि बिहार की बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी के मुद्दे पर जमीनीस्तर पर आवाज बुलंद करेंगे। विवाह को लेकर मामा साधु यादव की नाराजगी के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में तेजस्वी ने कहा कि प्रारंभ से ही वे बड़ों का आदर करते हैं। वे ऐसी बातों पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि तेजस्वी और रेचल के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत अन्य नेता और समर्थक भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here