जोहानिसबर्गः टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर आशंका के बादल मंडराने लगे हैं। सीएसए (CSA) यानी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक दौर के घरेलू मैच स्थगित कर दिए हैं। सीएसए ने यह फैसला टीम के कुछ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद बाद लिया है।

सीएसए ने कहा, “क्रिकेट साउथ अफ्रीका पुष्टि करता है कि डिविजन टू सीएसए चार दिवसीय घरेलू सीरीज के चौथे दौर के सभी तीन मैच स्थगित कर दिए गए हैं जो दो से पांच दिसंबर के बीच होने थे।“

बोर्ड ने कहा, “यह प्रतियोगिता जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में नहीं हो रही और पिछले कुछ दिनों में टीम के पहुंचने से पहले परीक्षण में कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।“

सीएसए की ओर से जारी बयान में कहा गया कि खेल से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और बेहतरी को सुनिश्चित करने के लिए संगठन के कोविड-19 एहतियाती कदमों को लागू करना सीएसए की शीर्ष प्राथमिकता है।

अगर भारतीय सीरीज होती है तो यह कड़े जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगी। बोर्ड ने कहा, “सीएसए स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और समय आने पर साल के बाकी मैचों के संदर्भ में फैसला किया जाएगा। साथ ही इसी वीकेंड होने वाले सीएसए बी वर्ग तीन दिवसीय और एकदिवसीय मैचों को भी 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।“

आपको बता दें कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से शुरू होने वाला है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही दौरे को लेकर फैसला करेगा। दक्षिण अफ्रीका में कोविड के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के पाए जाने के बाद भारत सीरीज पर संदेह के बादल छा गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here