कोरोना से ग्रसित हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

0
237

मुंबईः कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दहशत के बीच बॉलिवुड अभिनेत्री काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी इस जानलेवा विषाणु से ग्रसित हो गई हैं। तनीषा ने खुद ही इस बात की जानकारी सोशल मीडिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। आपको बता दें कि हाल के दिनों में एक बार फिर कई सिलेब्स के कोरोना की चपेट में आने की खबरें सामने आई हैं। तनीषा से पहले उर्मिला मातोंडकर और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार अभिनेता कमल हासन भी इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित हो चुके हैं।

अभिनेत्री तनीषा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी में लिखा, “हेलो एवरीवन, मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं और अब मुझे कुछ दिन आइसोलेशन में रहने की जरूरत है।“  आपको बता दें कि तनीषा कुछ उन गिने-चुने कलाकारों में रही हैं जिन्होंने कोरोना काल के दौरान भी काम किया है। उन्होंने इसी साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लखनऊ में एक फिल्म की शूटिंग भी की थी।

आपको बता दें कि तनीषा मुखर्जी ने साल 2003 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘नील ऐंड निक्की’, ‘सरकार’, ‘सरकार राज’ और ‘टैंगो चार्ली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। मौजूदा समय में तनीषा अपनी आने वाली फिल्म ‘कोड नेम अब्दुल’ में काम कर रही हैं, जिसमें वह रॉ एजेंट के किरदार में नजर आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here