दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की है।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा…

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए उग्रवादी हमले पर दुख जताया और कहा, “मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं उन सैनिकों और परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं, जो आज शहीद हुए हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।“

 

रक्षा मंत्री सिंह ने इस हमले पर दुख जताते हुए इसे कायराना हरकत करार दिया है और कहा है कि इस हमले का जवाब दिया जाएगा।

वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर मिली है कि हमले में सीओ और उनका परिवार भी मारा गया है। राज्य की पुलिस और पैरा मिलिट्री उग्रवादियों से निपट रहे हैं। हमलावरों को बक्शा नहीं जाएगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी तथा इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा…

 

मणिपुर में हुए उग्रवादी हमले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया और कहा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here