दिल्ली: यदि आप महिंद्र के XUV700 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी Mahindra XUV700 के सभी वैरिएंट्स को भारतीय बाजार में उतार दिया है। बात कीमत की करें, तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है, जो 19.79 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इसकी बुकिंग 7 अक्तूबर 2021 से शुरू करने वाली है। ग्राहकों को इसे बुक करने के लिए 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि XUV700 की डिलीवरी 10 अक्तूबर 2021 से शुरू होगी। तो चलिए आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं और बताने जा रहे हैं बताने जा रहे हैं कि Mahindra XUV700 का कौन का वैरिएंट आपके लिए किफायती होगा…

MX सीरीज

  • 20.32 सेमी (8″) इंफोटेनमेंट
  • 17.78 सेमी (7″) क्लस्टर
  • एंड्रॉइड ऑटो
  • स्मार्ट डोर्स के हैंडल
  • एलईडी टेललैंप
  • स्टीयरिंग माउंटेड स्विच
  • टर्न इंडिकेटर के साथ पावर एडजस्ट ओआरवीएम
  • डे-नाइट आईआरवीएम
  • R17 स्टील के पहिये

AdrenoX | AX3

  • डुअल एचडी 26.03 सेमी (10.25″) इंफोटेनमेंट और 26.03 सेमी (10.25″) डिजिटल क्लस्टर
  • अमेजन एलेक्सा बिल्ट-इन
  • वायरलेस Android AutoTM और Apple Car Play कम्पेटिबिलिटी
  • AdrenoX कनेक्ट 70 कनेक्टेड फीचर्स के साथ
  • 6 स्पीकर और साउंड स्टेजिंग
  • एलईडी डीआरएल और फ्रंट फॉग लैंप्स
  • कवर के साथ R17 स्टील के पहिये

AdrenoX | AX5…ज्यादा फीचर्स

  • स्काईरूफ
  • R17 डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • कर्टेन एयरबैग
  • एलईडी क्लियर-व्यू हेडलैम्प्स
  • सिक्वेंशियन मोड़ संकेतक
  • कोर्निंग लैंप

AdrenoX | AX7… ज्यादा फीचर्स

  • AX5 से ज्यादा मिल रहे ये फीचर्स
  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)
  • स्मार्ट क्लीन जोन
  • डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • R18 डायमंड कट अलॉय
  • लेदर सीट
  • लेदर स्टीयरिंग और गियर लीवर
  • 6-वे पावर सीट मेमोरी के साथ
  • साइड एयरबैग्स

कीमत…MX सीरीज

फ्यूल टाइप 5-सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन
पेट्रोल 11.99 लाख रुपये
डीजल 12.49 लाख रुपये
   

 

कीमत…AdrenoX सीरीज- AX3 (5-सीटर)

फ्यूल टाइप मैनुअल ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन      
पेट्रोल 13.99 लाख रुपये 15.59 लाख रुपये      
डीजल 14.59 लाख रुपये 16.19 लाख रुपये      

इसका डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन 7-सीटर में भी उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए ग्राहकों को 60000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

फ्यूल टाइप मैनुअल ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन      
पेट्रोल 14.99 लाख रुपये 16.59 लाख रुपये      
डीजल 15.59 लाख रुपये 17.19 लाख रुपये      

 

इसका पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन, डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन और डीजल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 7-सीटर में भी उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए ग्राहकों को 60000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

कीमत…AdrenoX सीरीज- AX7 (7-सीटर)

फ्यूल टाइप मैनुअल ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन      
पेट्रोल 17.59 लाख रुपये 19.19 लाख रुपये      
डीजल 18.19 लाख रुपये 19.79 लाख रुपये      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here