वाशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में फर्स्ट सोलर कंपनी के सीईओ (CEO) यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क विडमार से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मोदी ने विडमार को भारत में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में हो रहे काम के बारे में बताया। वहीं विडमार ने सोलर पावर उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर अपनी PLI योजना के बारे में बताया। यह कंपनी सोलर पैनल मैन्युफेक्चर करने के अलावा पीवी पावर प्लांट्स से जुड़ी सर्विस देती है।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद विडमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप में काफी अच्छा काम हुआ है। उन्होंने ट्रेड और इंडस्ट्री दोनों के बीच बढ़िया बैलेंस बनाकर रखा है। भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने की संभावना तलाश रही फर्स्ट सोलर जैसी कंपनियों के लिए ये अच्छा अवसर है।